img3890 1750103607 1qrXyQ

भीलवाड़ा की प्रताप नगर थाना पुलिस ने व्यापारियों से धोखाधड़ी पूर्वक 5 से 6 करोड रुपए का कपड़ा मंगवा कर हड़पने के मामले में भावनगर गुजरात से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में लगातार आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत प्रताप नगर थाने में बालाजी रॉयन के मनीष कोठारी ने एक रिपोर्ट दी जिसने उसने बताया कि भावनगर गुजरात के निर्मल हसीजा और उसके अन्य साथियों ने उन्हें विश्वास में लेकर करीब 5 से 6 करोड रुपए का कपड़ा मंगवाया और धोखाधड़ी कर उसे कपड़े को हड़प लिया ओर कई बार तकाजा करने पर भी पेमेंट नहीं दिया। गिरफ्तार कर डिटेल इन्वेस्टिगेशन शुरू इस पर पुलिस ने 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मनीष के साथ धोखाधड़ी होना पाया ओर पुलिस की टीम ने गुजरात के 6 व्यापारियों को गिरफ्तार किया।इन सभी से डिटेल इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। ये थे टीम में शामिल आरोपियों को पकड़ने गई टीम में प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत, एएसआई चिराग अली, हेड कॉन्स्टेबल सुनील,रामनिवास,सुरेश,रामपाल नरेंद्र,आशीष और पिंटू शामिल रहे । इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने व्यापारी के साथ में धोखाधड़ी करने का आरोप में कमलेश (36 ) पिता उधम दास निवासी भावनगर गुजरात, बालचंदानी (55 ) पिता तोतल दास निवासी भावनगर गुजरात, अजय ( 34 ) पिता रूपचंद धमीजानिवासी गुजरात भावनगर गुजरात, तरुण (26 ) the पिता सुरेश भाई निवासी भावनगर गुजरात, हिम्मत ( 44) पिता श्याम भाई निवासी भावनगर गुजरात, सुरेश (43 ) पिता गोपी भाई निवासी भावनगर गुजरात को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

You missed