22jaipurcity pg13 0 bd28f2f4 9876 4a02 ad54 9e973ad4821f large bOr3Ag

जयपुर | शहर के 6 गुरुद्वारा साहिब में निशुल्क स्वास्थ्य जाचं शिविर लगाए गए। राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शंटी ने बताया कि यह शिविर गुरुद्वारा हीदा की मोरी,नेहरू नगर, जवाहर नगर, गोविन्द नगर, मालवीय नगर व गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा में लगाए गए, जिनकी आंखों की रोशनी कमजोर है, उनको चश्में भी दिए जाएंगे। इस दौरान बलदेव सिंह, भूपेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह, जसमीत सिंह व तेजवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

You missed