सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के बलरिया ग्राम पंचायत में गुरुवार शाम से लापता 7 साल की लड़की का शव पानी की टंकी के पास बने एक गड्ढे में मिला।
पुलिस की सहायता से शव को चौथ का बरवाड़ा CHC में लाया गया। जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्राथमिक तौर पर यह दुर्घटना का मामला बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य एंगल को लेकर भी जांच कर रही है। चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरभान मीणा ने बताया कि बलरिया की अर्पिता मीना (7) पुत्री मोनू मीना गुरुवार शाम 7 बजे घर से गायब थी। जिसकी ग्रामीणों की सहायता से लगातार तलाश जारी थी। इस दौरान चौथ का बड़ौदा पुलिस भी रात्रि को ही गांव में पहुंच गई और कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से तलाश भी की। गुरूवार रात को बच्ची का पता नहीं लगा।
शुक्रवार को सुबह पुलिस ने फिर सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बच्चों की स्थिति देखी। इसके बाद ताखा जी महाराज के जाने वाले रास्ते पर बनी एक पानी की टंकी के पास गड्ढे में कुछ महिलाओं को एक टी-शर्ट नजर आई। इसके बाद पानी में तलाश करने के बाद बालिका का शव बाहर निकल गया। साथ ही ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा ले जाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवाई। पुलिस ने प्राथमिक तौर पर दुर्घटना का मामला दर्ज करते हुए अन्य स्थिति को लेकर भी जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
