5183ae56 def6 4e54 92f8 c1491838aa6d1738751261303 1738752406 cnl5X0

धौलपुर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 7 महीने से फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश कुमार मीना के नेतृत्व में टीम ने आरोपी सोनू गुर्जर (22) को गिरफ्तार किया। मामला 30 जुलाई 2023 का है, जब भारत फाइनेंस इल्यूजन लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर राजेश गुर्जर लोन की किस्तें वसूलने के बाद हीरापुरा से बसेड़ी जा रहे थे। रास्ते में दो बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। राजेश के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके सिर में कट्टे का बट मारकर उन्हें बेहोश कर दिया और 1.50 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो आरोपी रामनाथ गुर्जर और प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया था। सोनू गुर्जर और जीतू की तलाश जारी थी। 4 फरवरी को पुलिस टीम ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 309(6), 111, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। कंटेंट:- अंकित गर्ग बसेड़ी

By

Leave a Reply