टोंक शहर में चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने मिलावट करने वालों पर रविवार को कार्रवाई की है। यहां मुनीर खां मस्जिद के पास घी की दुकान पर टीम ने छापा मारकर शुरुआती तौर पर मिलावटी घी लगने से मौके पर मिला 40 किलो से ज्यादा घी जब्त किया हैं। इस दौरान घी सेंपल भी लिया है। मौके पर घी विक्रेता नही मिला। विक्रेता के पास काम करने वाले दो मजदूर मिले। वे यूपी के रहने वाले है। सामने यह भी आया है कि ये दुकान आज ही खोली है और रमजान स्पेशल ऑफर के नाम पर घी बेच रहे थे। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर के नेतृत्व में की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि लोगों से शाम करीब चार बजे शिकायत मिली कि कुछ लोग आजा ही दुकान लगाकर ऑफर के नाम पर सस्ता घी बैच रहे है, जो मिलावटी हो सकता है। महज सात सो रुपए में दो किलो घी बेच रहे है। उसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर मिले घी को देखा तो वह मिलावटी लगा। उसका सेंपल लिया और मौके पर मिला 40 किलो से ज्यादा घी जब्त कर लिया। गुर्जर ने बताया कि जब्त किया घी पाम ऑयल और एसेंस से बना हुआ लगा रहा है। इस घी को ये लोग पैम्फलेट छपाकर चौधरी डेयरी के नाम से बैच रहे थे। ये रमजान स्पेशल ऑफर देकर लोगों को लुभा रहे थे। ये एक किलो घी सात सौ रुपए का दे रहे थे और उसके साथ एक किलो घी फ्री में देने का ऑफर दे रहे थे। यानि एक किलो के साथ एक किलो घी फ्री था।