हाल ही में एक्ट्रेस अंजलि आनंद नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में नजर आई थीं। एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातें की। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने अपने बचपन को लेकर शॉकिंग खुलासा किया। अंजलि ने बताया कि बचपन में उनके डांस टीचर ने उनका यौन शोषण किया था। हैरेसमेंट का ये सिलसिला लगभग 6 साल तक चला। पापा की डेथ के बाद किया हैरेस हाउटरफ्लाई पॉडकास्ट में अंजलि बचपन की उस घटना को याद करते हुए कहती हैं कि मैंने आज तक ये बात कभी स्क्रीन पर नहीं कही है। ‘मैं आठ साल की थी। यह घटना मेरे पापा के निधन के ठीक बाद की है। मेरे टीचर ने खुद को मेरा पापा बताया। मैंने उस पर भरोसा किया क्योंकि मुझे नहीं पता था। फिर उसने धीरे-धीरे हैरेस करना शुरू किया। पहले मेरे गालों पर और फिर लिप पर किस किया। ऐसा करने के बाद कहता, पापा ऐसा ही करते हैं। मुझे नहीं पता था कि बाप-बेटी का रिश्ता कैसा होना चाहिए क्योंकि मैं जो भी मांगती थी, वह मुझे दे देता था।’ मेरी हर चीज पर नजर रखता था अंजलि पॉडकास्ट में कहती हैं कि उनके डांस टीचर ने उनकी लाइफ को कंट्रोल करना शुरू कर दिया थ। वो उन्हें खुले बाल रखने या लड़कियों के कपड़े पहनने की इजाजत नहीं देता था। वो नहीं चाहता था कि कोई मेरी तरफ अट्रैक्ट हो। वह मेरे मैसेज और बातचीत पर नजर रखता था। मुझे स्कूल से लेने आता था। यहां तक कि मैं बाहर न जाऊं इसलिए वो ट्यूशन टीचर्स को भी अपने घर बुला लेता था। हर किसी को हैरानी होती कि वो हर जगह क्यों होता है? लेकिन किसी ने वजह जानने की कोशिश नहीं की।’ पहले बॉयफ्रेंड ने उस टीचर से बचाया अंजलि बताती है कि जब उनकी बहन की शादी हुई, तब वो अपने पापा के दोस्त के बेटे से मिलीं। उसे लड़के को उनपर क्रश हो गया। दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई। तब उन्हें एहसास हुआ कि यह जो हो रहा है वो नॉर्मल बात है। फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए। एक्ट्रेस कहती हैं- ‘मैं दो साल तक उसके साथ रिश्ते में रही। मेरे पहले बॉयफ्रेंड ने मुझे उस टीचर से बचाया। ब्रेकअप होने के बाद एक दिन मैं उस वॉक पर ले गई। फिर मैंने उसे सारी बात बताई और मुझे बचाने के लिए उसे शुक्रिया कहा।’ अंजलि के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से अपना डेब्यू किया था। फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। अंजलि ने फिल्म रणवीर सिंह की बहन का रोल निभाया था। हाल में ही एक्ट्रेस की ‘रात जवान है’ और ‘डब्बा कार्टेल’ वेब सीरीज आई थी। इन दिनों में ही अंजलि के रोल को पसंद किया गया।