Site icon Raj Daily News

80 प्रतिशत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं, सिर्फ 10 फीसदी की फीस हुई जमा, अंतिम तिथि आज

app 172182084666a0e6ae8410f 1000487907 NDwkUb

बीकानेर राज्य के सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम वरीयता और प्रतीक्षा सूची 23 जुलाई को घोषित की जा चुकी है। हालांकि मेरिट 22 जुलाई को घोषित होनी थी। लेकिन तकनीकी कारणों से एक दिन विलंब से मेरिट घोषित की गई। ऐसे में अब मेरिट और वेटिंग सूची में शामिल अभ्यर्थियों के सामने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करने को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल, कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक दस्तावेज सत्यापन और ई-मित्र पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित है। जबकि 24 जुलाई तक मेरिट और वेटिंग सूची में आने वाले 80 फीसदी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है। वही फीस जमा करने से 90 फीसदी अभ्यर्थी वंचित है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कॉलेज आयुक्तालय की ओर से दस्तावेज सत्यापन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की जाएगी। फीस जमा नहीं कराने पर अभ्यर्थी होंगें डिफॉल्टर मेरिट और वेटिंग सूची में शामिल अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि तक दस्तावेजों का सत्यापन करवाकर शुल्क जमा करना जरूरी है। निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा नहीं करने वाले अभ्यर्थी डिफॉल्टर घोषित कर दिए जाएंगे। जिन्हें बाद में प्रवेश के लिए मौका नहीं मिलेगा। मेरिट और वेटिंग सूची जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हो गया है। लगभग 20 से 25 फीसदी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है। -डॉ.एमडी शर्मा, प्रवेश प्रभारी, डूंगर कॉलेज

Exit mobile version