Site icon Raj Daily News

897 वर्गगज के भूखंड पर कब्जे का प्रयास:पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू

whatsapp image 2025 02 13 at 094923 1739420458 BnRVhN

जयपुर के मुहाना थाना इलाके में एक प्लाट पर कब्जा करने का मामला सामने आया हैं। मंगलवार सुबह करीब दो दर्जन से अधिक बदमाश जेसीबी लेकर ममता रोज नर्सरी गोल्यावास पहुंचे और प्लाट की बाउंडरी को तोड़ दिया। जमीन मालिक दीक्षांत सैनी को जानकारी मिली तो उस ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी और मौके पर बदमाशों के द्वारा की जा रही तोड़फोड़ का वीडियो बनाया। घटना की जानकारी मिलने पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 5 बदमाशों को डिटेन कर थाने लेकर गई। पुलिस को मौके पर आता देख कर अन्य बदमाश अपनी गाड़ियों से मौके से भाग निकले। पीड़ित दीक्षांत सैनी ने बताया कि वह इस जमीन पर पिछले कई दशकों से रह रहे हैं। कुछ लोगों ने इस जमीन पर के फर्जी पट्टे जेडीए से मिल कर बना रखे हैं जिस सम्बंध में मुहाना थाने में 224/24 नम्बर से एफआईआर नामजद दर्ज हैं। दर्ज एफआईआर में अभी तक जांच पूरी नहीं हुई और बदमाशों ने मंगलवार को दोबारा से जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। सुरेन्द्र बुलानिया नाम के व्यक्ति ने जेडीए के कर्मचारियों के साथ मिल कर जमीन के फर्जी पट्टे बनवा रखे हैं, जिस सम्बंध में जेडीसी और डीआईजी जेडीए को शिकायत दी हुई है उस पर जांच चल रही हैं। उन पट्टों को निरस्त करने पर काम चल रहा हैं। वहीं आरोपी सुरेन्द्र ने मंगलवार को बदमाश भेज कर प्लाट की बाउंडरी तोड़ी नर्सरी को खराब किया जिस पर पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई पुलिस के आते ही कई बदमाश मौके से भाग निकले कुछ मौके पर से पुलिस ने पकड़े हैं। मुहाना थाना सीआई उदय सिंह यादव ने बताया कि पुलिस कंट्रोल से सूचना मिली थी की गोल्यावास में जमीन पर कब्जा हो रहा हैं जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर कुछ बदमाश मिले जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जिस में अंकित देशवाल,रितिक सिंह,गिरधारी सिंह,दीपेन्द्र सिंह घासीराम शामिल हैं। इन लोगों को सुरेश ने भेजा था। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट को ले लिया गया हैं जांच की जा रही हैं।

Exit mobile version