9वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अरोपी स्कूल जाने के दौरान नाबालिग के बैग में लेटर व मोबाइल रखकर जबरदस्ती बात करने की कोशिश करता है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला अजमेर जिले के पुलिस थाना अराई थाने इलाके का है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार पिता ने थाने में 22 जुलाई को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 9वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी स्कूल जाने के दौरान एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता है। नाबालिग के गांव के एक युवक आए दिन रोकता है और परेशान करता है। युवक उसके बेटी के बैग में लेटर, मोबाइल डालकर उसको बार-बार कॉल करता है। इसके बारे में किसी को बताया तो चाचा और भाई को जान से मरवा दूंगा। साथ ही स्कूल समय में आने-जाने के दौरान छेड़छाड़ व गाली गलौज करता है। पुलिस थाना अराई के मुताबिक पिता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ पॉक्सो सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच-पड़ताल शुरू करने के साथ युवक की तलाश शुरू कर दी है।
9वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग से छेड़छाड़:चाचा-भाई को जाने से मारने की दी धमकी, पिता ने दर्ज कराई FIR
