जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव गुरुवार को मलारना डूंगर उपखंड के दौरे पर रहे। इस दौरान कलेक्टर की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय के वीसी रूम में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई।
जनसुनवाई में SDM बद्रीनारायण विश्नोई सहित ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क अतिक्रमण, अवैध बजरी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को अवगत करवाया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या समाधान के निर्देश दिए। वहीं मलारना डूंगर कस्बे की इंदिरा कॉलोनी में ट्रांसफार्मर जलने से 9 दिन से बिजली आपूर्ति बंद थी। इस पर ग्रामीणों ने कलेक्टर को प्रार्थना पत्र देखकर अवगत कराया गया। इस दौरान कलेक्टर ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश देकर बिजली आपूर्ति चालू करवाने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान
SDM बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि कलेक्टर की जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं के परिवाद सामने आए। जिस पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को समय पर विकास कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया। मकसूदनपुरा में होगी रात्रि चौपाल
SDM बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि गुरूवार को मकसूदनपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर की ओर रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी। इस दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के माध्यम से कलेक्टर खुशाल यादव ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर समस्या समाधान करेंगे। इस दौरान सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी रात्रि चौपाल में उपस्थित रहेंगे।
9 दिन से बिजली बंद की कलेक्टर को बताई परेशानी:अधिकारियों को मिले निर्देश, जनसुनवाई में लोगों ने गिनाई परेशानियां
