बीकानेर| कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से 90 वर्षीय शिक्षाविद् ज्ञानमल शर्मा का उनके निवास स्थान पर जाकर शतायु सम्मान किया गया। फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक ने कहा कि इस दौरान उन्हें शॉल, श्रीफल, माला और प्रतीक चिन्ह के साथ शुभकामनाएं दी उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की। सचिव एडवोकेट जितेंद्र भोजक ने ज्ञानमल के जीवन वृत पर आधारित कविता का वाचन किया। इस दौरान आरके शर्मा, सत्यदेव शर्मा, नितिन वत्सस, गंगासिंह, निर्मल कुमार शर्मा, ललित मोहन शर्मा, छोटा देवी, मधु शर्मा, खुश भोजक, नताशा सहित गणमान्य जन मौजूद थे।