Site icon Raj Daily News

901 गर्भवती महिलाओं और 3369 बच्चों को टीके लगाए

सीकर | स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य ‍व पोषण दिवस मनाया। स्वास्थ्य कर्मियों ने चिकित्सा संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों की जांच कर बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए। वहीं मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सेवाएं दी। सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा माह के प्रत्येक गुरूवार को एमसीएचएन दिवस पर गर्भवती महिलाआंे व धात्री महिलाओं को पोषण व मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की जानकारी दी जाती। स्वास्थ्य संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की सिफलिस, ब्लड प्रेशर, हृदय स्पंदन व प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच की गई। इसके बाद आइरन फॉलिक एसिड सहित अन्य जरूरी दवाएं चिकित्सकों ने दी।

Exit mobile version