जयपुर में सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने बीज और जैविक उत्पादों के विपणन पर महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सहकारी समिति सदस्यों और किसानों के प्रशिक्षण पर जोर दिया। शासन सचिवालय में भारतीय बीज सहकारी समिति लि. और राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लि. के अधिकारियों से चर्चा हुई। राजफेड और इन दोनों बहुराज्जीय सहकारी समितियों के बीच हुए एमओयू से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे जैविक उत्पादों का विपणन और उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध होंगे। राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि. (NCEL) के साथ 14 जुलाई को एमओयू प्रस्तावित है। यह समझौता सहकारी समितियों को निर्यात का अवसर देगा। प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलेगी और समितियों की आय बढ़ेगी। केंद्र सरकार ने किसानों और सहकारी समितियों की आय बढ़ाने के लिए तीन प्रमुख समितियां गठित की हैं। राजपाल ने राज्य की सहकारी समितियों को इनकी सदस्यता लेने का आग्रह किया। इससे उन्हें व्यवसाय विकास में उचित मार्गदर्शन मिलेगा।