बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री से अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, वह तुष्टिकरण की राजनीति करती है, उनकी विचारधारा सत्ता और पद की लालसा रखती है, जबकि बीजेपी की विचारधारा पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास है। हम समाज में सामजस्य रखते है। यह बात अलका सिंह गुर्जर ने गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर टोंक दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हमारी विशेषता है कि हम गुरुओं को नमन करते है, उस पर भी उन्हे (कांग्रेसियों को) एतराज है। क्योंकि वह एक परिवार की पार्टी है, उससे आगे उन्हे कुछ नजर नहीं आता है। लेकिन हम जिस परिवार व वैचारिक सिद्धांत को मानने वाले लोग हैं हमारे लिए समाज का सामंजस्य, देश का विकास और राष्ट्र प्रथम की अवधारणा अनुरूप काम करते हैं। जिनको आलोचना करनी है, वे करते रहें। लेकिन समाज, देश व विश्व देख रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है। अलका गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में निराशा है। उनकी पार्टी में गहलोत सरकार के समय जो झगड़ा हुआ था। वह अब तक कायम है। वह एक जाजम पर नहीं बैठ सकते हैं। विचार तो उनका कोई है ही नहीं, उनका विचार सिर्फ सत्ता और पद है। कांग्रेस के नेता निराशा, डिप्रेशन से परेशान
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा विचार देश का विकास, सबका साथ सबका विकास है। कांग्रेस वाले जो कहते हैं उनको जनता देख रही है। आमजन भी देख रहा है। भाजपा जिस गति से देश को आगे बढ़ा रही है, सबको साथ लेकर चल रही है। वह भी जनता के मन में है इसलिए कांग्रेस के नेता निराशा, डिप्रेशन की वजह से परेशान है। हनुमान बेनीवाल के बीजेपी नेताओं पर आये दिन दिए जाने वाले बयान को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि उस (बेनीवाल) पर टिप्पणी करने का कोई मतलब नहीं है। जो व्यक्ति निराशा में डूबे हुए हैं, जिनको भविष्य अंधकार में में दिख रहा है। वह ऐसी बातें करते हैं, वह उनका अपना विचार है। उन्होंने गुरु पूर्णिमा को लेकर कहा कि सनातन संस्कृति में गुरु का दर्जा सबसे उपर रखा है। पूर्णिमा पर ऐसे गुरुओं को नमन करना है, जो समाज की एकता के लिए, समाज की सामजस्यता के लिए समाज को नई दिशा देने का प्रयास करते है। यह नमन करने का दिन है और राजस्थान सरकार और बीजेपी गुरुओं के पास जाकर उनका सम्मान कर रहे है।