सवाई माधोपुर के रणथम्भौर रोड पर एक शराबी युवक टावर पर चढ़ गया। इससे यहां एक बारगी भय का माहौल बन गया। लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। इस दौरान युवक को उतारने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पौने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शराबी युवक नीचे उतर गया। पौने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतरा युवक कोतवाली थाना अधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि दोपहर 3:45 पर एक गज्जू पुत्र रामलाल मीणा निवासी विज्ञान नगर शराब पीकर रणथम्भौर रोड स्थित एक टावर पर चढ़ गया। वह बार-बार कई तरह की अनुचित मांगे करने लगा। युवक ने एसपी को वहां बुलाने की मांग की। इसी के साथ ही पुलिस कॉन्स्टेबल की पे ग्रेड 3600 रूपए करने की मांग की गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया। अंत में युवक ने टावर से नीचे उतरने पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन चाहा। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने उसे कोई कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने युवक को करीब पौने दो घंटे के बाद नीचे उतरने के लिए कड़ी मशक्कत की। जिसके बाद युवक का मेडिकल करवाया गया।

Leave a Reply