राजस्थान के बाड़मेर में पकड़ी गई 60 किलोग्राम हेरोइन के मामले में पंजाब पुलिस की कार्रवाई अब जोधपुर तक पहुंच गई है। पंजाब पुलिस ने जोधपुर के प्रतापनगर क्षेत्र से अशोक सिंधी उर्फ अशोक पंजाबी (25) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो इस अंतरराष्ट्रीय नार्को हवाला नेटवर्क का महत्वपूर्ण हिस्सा था। उल्लेखनीय है कि 30 जून को पंजाब पुलिस, राजस्थान पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान के बाड़मेर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 60.302 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 420 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस नेटवर्क का संचालन पाकिस्तान के तस्कर तनवीर शाह और कनाडा स्थित हैंडलर जोबन कलेर द्वारा किया जा रहा था, जिसमें भारत में स्थानीय सरगना गुरसाहिब सिंह की भूमिका थी। जोधपुर का हवाला कनेक्शन पंजाब पुलिस की जांच में पता चला कि जोधपुर से नार्को हवाला नेटवर्क के मजबूत तार जुड़े हुए हैं। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने कुछ दिनों पहले लक्की उर्फ लक्ष्मण तिवारी नामक व्यक्ति को पकड़ा था। उससे पूछताछ में अशोक सिंधी और मनीष डागा नामक हवाला कारोबारियों के नाम सामने आए। शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने जोधपुर पुलिस के साथ मिलकर प्रतापनगर क्षेत्र से अशोक सिंधी उर्फ अशोक पंजाबी को गिरफ्तार किया। वहीं, नागौरी गेट स्थित दामोदर कॉलोनी में मनीष डागा के घर दबिश दी गई, लेकिन वो अपने परिवार के साथ पहले ही भूमिगत हो चुका था। दुबई कनेक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग ट्रांजेक्शन सूत्रों के अनुसार, जोधपुर के राय बहादुर मार्केट में मोबाइल शॉप चलाने वाले लक्की उर्फ लक्ष्मण तिवारी को हवाला राशि ट्रांसफर कराने का टास्क किसी शख्स से मिला था। उसी ने हवाला राशि ट्रांसफर करने के लिए मनीष डागा से संपर्क किया। तब, डागा ने यह टास्क अशोक पंजाबी को सौंप दिया। अशोक पंजाबी के कनेक्शन दुबई से जुड़े हैं। उसके दुबई में फ्लैट होने की जानकारी भी सामने आई है। वहीं, पंजाब पुलिस को जानकारी मिली कि हवाला के पैसे दुबई के जरिए पाकिस्तान भेजे जा रहे थे। यह हेरोइन की एवज में जोधपुर से अमृतसर में मनी लॉन्ड्रिंग ट्रांजेक्शन का मामला है। पंजाब की जेल से संचालित हो रहा था नेटवर्क सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे ड्रग नेटवर्क का मुख्य संचालक गुरसाहिब सिंह, जो गोइंदवाल साहिब जेल में बंद होकर भी मोबाइल फोन के जरिए इस गिरोह को चला रहा था। पुलिस ने जेल अधिकारियों की मदद से उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया और कनाडा-पाकिस्तान कनेक्शन की गहराई से जांच के लिए उसका प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। हेराइन तस्करी केस में पहले ही हो चुके 9 जने गिरफ्तार हेरोइन तस्करी से जुड़े इस केस में नौ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के तस्कर और हवाला ऑपरेटर शामिल हैं। पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आ चुके इन आरोपियों में अमृतसर के रहने वाले गगनदीप सिंह उर्फ गगन (23), जशनप्रीत सिंह उर्फ जशन (20), कुलविंदर सिंह (24), गुरसाहिबसिंह (25), जम्मू-कश्मीर से राजीव पंजगोत्रा उर्फ राजवीर (29), सोमनाथ (62), पुरुषोत्तम सिंह उर्फ काला (50), रजिंदर कौर (42) और एक अन्य हवाला कारोबारी शामिल हैं।

Leave a Reply