जयपुर | आयात पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) से राष्ट्रीय स्तर पर समझौता किया है। इसके तहत लघु उद्योग भारती की जयपुर इकाई के प्रतिनिधियों ने मालवीय इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सीईईआरआई कैंपस का दौरा किया। संगठन के जयपुर अंचल अध्यक्ष, ट्रांसफर ऑफ टेक्‍नोलॉजी आयाम के प्रदेश प्रभारी महेंद्र मिश्रा और सीएसआईआर के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. विजय चटर्जी ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। मिश्रा ने बताया कि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उनके दिशा- निर्देशानुसार राजस्थान में आयात कम करने के लिए सीएसआईआर में विदेशी क्वालिटी के उत्पाद बनाने के लिए ट्रायल किया जाएगा। सभी परीक्षण में सफल होने पर उन उत्पादों का प्रदेश में ही निर्माण किया जाएगा। प्रदेश के उद्यमी लघु उद्योग भारती के माध्यम से सीएसआईआर-सीरी की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply