करौली के जिला अस्पताल के पास शुक्रवार को हरिजन बस्ती के रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र दीपक माली की विद्युत खंभे से करंट लगने से मौत हो गई। बारिश के दौरान दीपक माली जिला अस्पताल के पास से गुजर रहा था। वह एक लोहे के विद्युत खंभे के संपर्क में आ गया। खंभे में उस समय करंट प्रवाहित हो रहा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत दीपक को करौली जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर रेफर किया गया। जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने आर्थिक सहायता और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विधायक दर्शन सिंह गुर्जर और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को सहायता का आश्वासन दिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर लटकते तारों और खुले विद्युत खंभों की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रशासन से इस स्थिति में सुधार की मांग की है।