विश्व जनसंख्या दिवस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने समुदाय विशेष पर तंज कसा। उन्होंने कहा- जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसमें सभी का साथ होना चाहिए, लेकिन एक श्रेणी है, उसमें कोई अंतर नहीं आ रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम बोले- जिनमें सुधार नहीं, ऐसे लोगों को भी जागरूक करना होगा
भजनलाल शर्मा ने कहा- आज बढ़ती हुई जनसंख्या देश ही नहीं दुनिया के लिए भी चिंता का विषय है। लगातार जनसंख्या का प्रेशर बढ़ने के बाद भी एक श्रेणी के लोगों में कोई सुधार नहीं हो रहा है। हमें ऐसे लोगों को भी जन जागरण के माध्यम से बताना चाहिए कि आने वाले समय में जनसंख्या बढ़ेगी तो कई तरह की परेशानी भी होगी। राजस्थान में बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय
मुख्यमंत्री ने कहा- यह चिंतन का विषय है कि राजस्थान की जनसंख्या 1901 से लेकर 1950 तक मात्र 60 लाख बढ़ी, लेकिन 1951 के बाद अब 8 करोड़ से ऊपर होने जा रही है। बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण प्रकृति का संतुलन निरंतर बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा- जलवायु परिवर्तन भी इसी का हिस्सा है। पिछले कुछ सालों में महामारी, प्राकृतिक आपदा तेजी से बढ़ रही है। बढ़ती हुई जनसंख्या आर्थिक विकास, रोजगार, आय, गरीबी और सामाजिक सुरक्षा को भी प्रभावित करती है। यह संतोष का विषय है कि राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि की दर में लगातार कमी हो रही है।