whatsapp image 2025 07 12 at 174521 1752322537 1evlAT

भीलवाड़ा के एक गांव में सरकारी स्कूल के टीचर को उसके घर में नाबालिग के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने टीचर की पिटाई कर दी। सबूत के तौर पर उसकी करतूतों का वीडियो भी बना लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी टीचर सालभर से यहां रह रहा था और ट्यूशन पढ़ाने के बहाने नाबालिग लड़कियों के साथ गलत काम करता था। इतना ही नहीं आरोपी टीचर बेसहारा और गरीब महिलाओं को काम दिलाने के बहाने अपने घर बुलाकर गलत हरकतें करता था। टीचर पर शक हुआ तो रेकी कर पकड़ा
ग्रामीणों ने बताया- आरोपी टीचर गांव के सरकारी स्कूल में कार्यरत है। वह गांव में ही किराए का घर लेकर रह रहा था। पिछले कुछ दिनों से उसके घर में संदेहास्पद चीजें देखी। पड़ोस के लोगों ने भी शिकायत की थी कि यहां टीचर अवैध गतिविधि करता है। नाबालिग लड़कियों को पढ़ाने के बहाने आपत्तिजनक हरकतें करता है। 9 जुलाई को एक नाबालिग आरोपी टीचर के पास पढ़ने के लिए आई थी। कुछ देर बाद हम लोग एकराय होकर टीचर के घर पहुंचे और पूछा कि वह क्या कर रहा है। इसके बाद कमरे में गए तो वहां नाबालिग लड़की आपत्तिजनक हालत में थी। इस पर आरोपी टीचर को पकड़ कर धुनाई कर दी, जबकि नाबालिग को उसके घर भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, इस घटना के बाद टीचर यहां से भाग निकला। अपना सामान भी ले गया और किसी दूसरे गांव में शिफ्ट हो गया। थाना प्रभारी बोले- शिकायत मिली तो कार्रवाई करेंगे
स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया- मामले को लेकर अभी तक किसी ने शिकायत नहीं दी है। पीड़ित पक्ष की ओर से कोई शिकायत मिलती है तो लीगल एक्शन लिया जाएगा। उधर, ग्रामीणों की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी टीचर पर एक्शन लेते हुए उसे कार्यमुक्त कर दिया है। उसे जिला मुख्यालय (भीलवाड़ा) पर भेजा गया है।

Leave a Reply