1001223724 1752322054

सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से एक ही भूखंड को अलग- अलग व्यक्तियों को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धीरज कुमार (48) पुत्र सुल्तान सिंह नट निवासी विनोबा बस्ती, आलनपुर थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि 11 जुलाई को फर्जी तरीके से एक ही भूखंड को अलग- अलग व्यक्तियों को बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया था। आरोपी की ओर से एक ही प्लाट के दो अलग अलग व्यक्तियों के नाम इकरारनामा कर धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की। गिरफ्तारी के लिए टीम का किया गठन SP ममता गुप्ता के निर्देशन में ASP रामकुमार कस्वां और CO सिटी उदय सिंह मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपी की तलाश के लिए आरोपी के वांछित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी का पता नहीं लग सका। इसी बीच टीम को आरोपी के आलनपुर इलाके में छिपे होने की सूचना मिली। जिस पर गठित टीम ने आरोपी को आलनपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

Leave a Reply