नागौर जिले के मेड़ता तहसील के गोटन के निकटवर्ती गांव टालनपुर में कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत की जमीन, अंगौर, शमशान, खैल मैदान की भूमि व आम रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है। कई बार उच्च अधिकारियो को शिकायत करने के बाद भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। इसी को लेकर ग्रामीणों ने टालनपुर गांव में धरना शुरू कर दिया है। धरने को अब 7 दिन हो चुके हैं। अतिक्रमण नहीं हटने से नाराज ग्रामीणों ने 6 जुलाई को धरना शुरू किया था। ग्रामीणों ने बताया कि मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। धरने के दूसरे दिन धरना स्थल पर भू-निरीक्षक राजेंद्र व पटवारी भंवरलाल पहुंचे और धरनार्थियों से बात कर अतिक्रमण किए हुए खसरों का मौका देखा। भू-निरीक्षक और पटवारी ने धरना समाप्त करने की बात कही तो ग्रामीणों ने मांगें पूरी नहीं होने तक धरना हटाने के लिए मना कर दिया। भू- निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही के लिए तहसीलदार मेड़ता को मार्गदर्शन के लिए लिखा गया है।