जालोर कलेक्टर पूजा पार्थ व एसपी ज्ञान चन्द्र यादव ने जिले में आगामी मोहर्रम एवं श्रावण मास के त्योहार को मद्देनजर शुक्रवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक ली। उन्होंने जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही त्योहारों को आपसी प्रेम, भाईचारा व सौहार्द से मनाने के लिए अपील की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जालोर जिले में आपसी प्रेम एवं भाईचारा की परंपरा की तरह ही आगामी आने वाले त्योहारों को भी सौहार्दपूर्ण रूप से मनाते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने जिले में आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों एवं कार्यक्रमों पर जानकारी लेते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के समुचित प्रबंधन किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखने के लिए शांति समिति के सदस्य और समाज के प्रबुद्ध जन त्योहारों में आपसी सहभागिता निभाते हुए आपसी समरसता का संदेश दें। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना ने शांति समिति के सभी सदस्यों को किसी भी तरह की जानकारी पुलिस व प्रशासन से जुड़े अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल, जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट शंकरलाल मीणा, डीएसपी अधीक्षक गौतम जैन, डिस्कॉम के एसई पी.एस.राठौड़ सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।