पानी के अवैध कनेक्शन काटने पहुंची PHED टीम के सामने ग्रामीण अड़ गए। आरोप था कि यह कार्रवाई कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के इशारे पर हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा- शनिवार को मंत्री जोराराम कुमावत के समक्ष गांव की समस्या रखते हुए विरोध जताया था। इसी से नाराज होकर मंत्री कुमावत के निर्देश पर टीम कनेक्शन काटने आई है। हालांकि विरोध के बाद जलदाय विभाग की टीम कनेक्शन काटे बिना ही चली गई। नेता प्रतिपक्ष ने लिखा- मंत्री जी तो नाराज हो गए इधर, कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया एक्स पर गुरलाई गांव का वीडियो शेयर कर लिखा- गुरलाई, पाली में जब मंत्री जोराराम कुमावत का जनता ने सवालों की बौछार से स्वागत किया, तो मंत्री जी को बिना उद्घाटन किए, बिना फीता काटे और बिना तस्वीर खिंचवाए चुपचाप वापस क्या भेज दिया, मंत्री जी तो नाराज हो गए और नाराजगी में अब अपने पद की ताकत दिखा रहे हैं। आज गुरलाई के ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है, उनके बिजली और पानी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है। यह सत्ता का दुरुपयोग है और जनता पर खुला अत्याचार है। पहले समझिए शनिवार का मामला कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को दोपहर करीब 12.30 बजे गुरलाई गांव पहुंचे थे। मंत्री को यहां ग्राम पंचायत के नए भवन का उद्घाटन करना था। उद्घाटन की तैयारी चल रही थी, इस दौरान वहां प्रकाश चौकीदार, किरण मीणा, जबर सिंह सहित कुछ ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने मंत्री के सामने गांव की सड़कों पर कीचड़ फैला होने, खेल मैदान गुरलाई की जगह काणतरा गांव में बनाने और गांव में विकास नहीं होने के आरोप लगाए। मंत्री को समस्या बताने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके कारण ग्राम पंचायत के नए भवन का उद्घाटन अटक गया। मंत्री के साथ पहुंचे भाजपा नेता पुखराज पटेल ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। ऐसे में मंत्री जोराराम कुमावत पंचायत भवन का उद्घाटन किए बिना ही वहां से चले गए। विभाग की टीम के सामने जुटी भीड़ हंगामे के बाद टीम को लौटना पड़ा बोले- मंत्री के इशारे पर आए थे अधिकारी मामले को लेकर गुरलाई गांव के किरण कुमार मीणा का कहना है कि वे कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। शनिवार को गांव की समस्याओं को लेकर मंत्री जोराराम को ज्ञापन दिया था। इसमें हमने बताया था कि कच्ची बस्ती में पानी भर रहा है। वहां CC रोड नहीं बने हैं। गुढ़ा की ढाणी स्थित 8वीं तक के सरकारी स्कूल में छत टपकने की शिकायत की थी। इससे विधायक नाराज हो गए। आज मंत्री के इशारे पर जलदाय विभाग के लोग बिना किसी नोटिस के घरों में किए गए नल कनेक्शन को अवैध बताते हुए उन्हें काटने को आ गए। उन्होंने इसका विरोध जताया तब बिना कनेक्शन काटे चले गए। इस मामले में जलदाय विभाग के XEN कान सिंह राणावत से बात करनी चाहिए लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किए। पढ़ें मंत्री कुमावत से जुड़ी ये खबर भी… लोगों का हंगामा, मंत्री को बिना उद्घाटन किए लौटना पड़ा:विकास काम नहीं होने पर किया विरोध; जोराराम बोले- ग्रामीणों का तरीका सही नहीं था कैबिनेट मंत्री जोराराम पाली के गुरलाई गांव में पंचायत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान कुछ लोगों ने गांव में विकास के काम नहीं होने और सड़कों पर कीचड़ फैला होने की समस्या बताई और मंत्री के सामने हंगामा कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply