samsungfold7 searchx ezgifcom resize 1752073585 qYlCsv

सैमसंग इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना अब तक का सबसे सस्ता फ्लिप फोन ‘गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE’ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 89,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने पहली बार अपने मुड़ने वाले मोबाइल का FE मॉडल उतारा है। इसके अलावा, साउथ कोरियन टेक कंपनी ने बुधवार (9 जुलाई) को गैलेक्सी अनपैक्ड-2025 इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 स्मार्टफोन लॉन्च किए। ये स्मार्टफोन्स नोट असिस्ट, चैट असिस्ट, रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, सर्कल टू सर्च जैसे कई एडवांस्ड AI फीचर के साथ पेश किए गए हैं। इसके अलावा गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज भी पेश की गई। सभी डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। 22 जुलाई से ये बिक्री के लिए अवेलबेल होंगे। कंपनी सभी डिवाइस पर 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट और 7 जनरेशन का OS अपग्रेड सपोर्ट दे रही है। सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड-2025 इवेंट के अपडेट्स देखने के लिए नीचे LIVE ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply