जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 8 से 10 नवंबर तक इंडिया सिल्वर ज्वैलरी शो-2025 का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय इस बी-टू-बी शो में हजारों की संख्या में ट्रेड विजिटर्स जयपुर आएंगे। यह शो जयपुर सिल्वर एसोसिएशन, ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, ऑल इंडिया गोल्डस्मिथ कन्फेडरेशन, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर और आदिकाश इंटरनेशनल की ओर से किया जा रहा है। जयपुर सिल्वर एसोसिएशन के चेयरमैन उज्जवल डेरेवाला ने बताया- पिछले साल की तरह इस साल भी इस शो का आयोजन 8, 9 और 10 नवंबर को जेईसीसी में किया जा रहा है। इस शो में काफी संख्या में ट्रेड विजिटर्स शामिल होंगे। जिस तरीके से जयपुर को गोल्ड, डायमंड और स्टोन्स के लिए जाना जाता है, उसी प्रकार से जयपुर में सिल्वर का भी बड़ा कारोबार सालों से होता आया है। उन्होंने बताया- इस शो के माध्यम से सिल्वर व्यापारी भी अपने आकर्षक डिजाइन के ज्वेलरी और सिल्वर प्रोडक्ट को देश दुनिया के ट्रेड विजिटर्स के सामने एक छत के नीचे डिस्पले कर सकेंगे। देश-विदेश से हजारों ट्रेड विजिटर्स के आने की संभावना
शो के डायरेक्टर सुनील कुमार और मनीष सिंह ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस एग्जीबिशन में 400 से ज्यादा बूथ लगाए जाएंगे। इसमें सिल्वर ज्वैलरी के साथ ऑर्नामेंट, बर्तन और अन्य आइटम्स के नए और एक्सक्लूसिव डिजाइन प्रदर्शित किए जाएंगे। शो में करीब 200 कंपनियां भाग लेंगी और देश-विदेश से हजारों ट्रेड विजिटर्स के आने की संभावना है। जयपुर की स्पेशल सिल्वर ज्वैलरी रहेगी हाइलाइट
इस शो में ट्रेडर्स और मैन्युफैक्चरर्स को इंटरनेशनल लेवल पर नए बिजनेस ट्रेंड्स जानने और नेटवर्किंग का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि जयपुर और राजस्थान की खास सिल्वर ज्वैलरी इस बार आकर्षण का केंद्र रहेगी। आयोजकों के मुताबिक, इस शो से छोटे और मझोले कारोबारियों को भी बड़ा एक्सपोजर मिलेगा।
