विद्याधर नगर थाना पुलिस ने फ्लैट से हुए 35 लाख 25 हजार रुपए की चोरी के मामले में एक युवती सहित एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की गई नगदी बरामद कर ली हैं। आरोपी महिला ने अपने चार अन्य साथियों के साथ फ्लैट में रखी हुई तिरोजी को चोरी किया और फिर से में रखी हुई नगदी और अन्य दस्तावेज चोरी कर लिये। दर्ज मामले में जांच करते हुए विद्याधर नगर थाना पुलिस ने आज दो आरोपी गिरफ्तार किये हैं बाकी के बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें सर्च कर रही हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि 21 जून की रात को 139, माटी कॉम्पलेक्स नियर सोढाणी स्वीटस के फ्लेट में घुसकर मुनीम को एक लडकी ने नशीला पेय पिलाकर कार्यालय में रखी आलमारी को अपने साथीयों के साथ मिलकर चोर कर लिया। आलमारी में 35लाख 20 हजार रुपए और कई दस्तावेज होने की जानकारी पुलिस को मिली। जिस पर पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के करीब 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, सैकडों मोबाईल नम्बर की सीडीआर निकाल कर उनकी जांच की गई। जिस के बाद पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित किया गया। घटनास्थल पर लग रहे सीसीटीवी फुटेज की जांच से घटना में एक महिला सहित चार लडको का होना सामने आया। घटनास्थल पर लग रहे सीसीटीवी फुटेज से चोरी करने वाले बदमाशों की पहचान हुई। जिस से पता चला की यह महिला लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनके साथ चोरी और लूट की वारदात करती हैं। जिस पर पुलिस ने इमरान खान पुत्र लियाकत अली उम्र 36 साल निवासी वार्ड नम्बर 09 मस्जिद के पास जसरासर पुलिस थाना रतननगर जिला चुरू और महिला प्रभाती देवी उर्फ दिप्ती उर्फ सोनू पत्नि बनवारी लाल पुत्री ताराचन्द उम्र-26 साल निवासी गांव गाजसर पुलिस थाना सदर जिला चुरू हाल निवासी गाँव पबाना पुलिस थाना मुकन्दगढ जिला झुझुनु को गिरफ्तार किया गया। दोनों बदमाशों के कब्जे से चोर गई नगदी और कागजात बरामद किये गए। बदमशों ने पूछताछ में बताया कि इस वारदात में अभिषेक, शाहिल गाजी, साबिर व अमित कस्वा उर्फ मितला भी शामिल हैं जिन की पुलिस टीमें तलाश कर रही हैं।

By

Leave a Reply

You missed