1001225951 1752373874 tyGbPT

सवाई माधोपुर की चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में जगमोदा शेरसिंहपुरा मार्ग पर गलवा नदी की रपट पार करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके चलते ड्राइवर सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली गलवा नदी के गहरे पानी और तेज बहाव में बह गई।
शनिवार रात करीब 9 बजे हुई इस घटना के बाद से रविवार सुबह तक ड्राइवर का पता नहीं लग पाया है। ड्राइवर का नाम रिंकेश मीणा (20) पुत्र पुलकेश मीणा निवासी कुस्तला है। यहां सवाई माधोपुर से आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर बुलाई गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी हीरालाल मीणा ने बताया कि रात करीब 9 बजे शेरसिंहपुरा से जगमोदा की ओर ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी। ग्रामीणों ने दी जानकारी के अनुसार जगमोदा की रपट पर तेज गति से ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालने और रपट पर पानी अधिक होने के कारण ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। जिसके चलते वह ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित नदी में गिर गया। पानी तेज होने के कारण वह काफी दूर तक बह गया। साथ ही मौके पर अंधेरा होने से रात को ढूंढने में काफी परेशानी आई। इस दौरान सवाई माधोपुर से सिविल डिफेंस की टीम भी बुलाई गई है। रात को युवक का पता नहीं लगने के बाद रविवार सुबह दोबारा से रेस्क्यू शुरू किया गया है। ग्रामीणों की भी सहायता ली जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सवाई माधोपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है।

Leave a Reply