जैसलमेर की PTM थाना पुलिस ने दिनदहाड़े बाइक चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया। चोर के पास से चुराई गई बाइक भी बरामद की। PTM थाना पुलिस SHO नरेंद्र पंवार ने बताया- बदमाश राकेश कुमार (38) ने दुकान के आगे खड़ी बाइक को चुराया था। पुलिस ने उसे बाइक के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। PTM थानाप्रभारी नरेंद्र पंवार ने बताया- 12 जुलाई को भागीरथ जाखड़ पुत्र मनीराम, निवासी 2 पीटीएम ने पुलिस थाना पीटीएम पर बाइक चोरी की शिकायत दी। रिपोर्ट पेश की कि सुबह मेरी बाइक दुकान के आगे खड़ी की थी। जिसे कुछ समय बाद देखा तो मेरी बाइक वहां से गायब थी। जिसे कोई चोर चोरी कर ले गया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। खेतों में बाइक चलाते पकड़ा गया चोर
बाइक चोरी के मामले को देखते हुए थाना प्रभारी नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने अलग—अलग जगह दबिश देकर नहरी इलाकों में चोरी की बाइक लेकर घूमते राकेश कुमार पुत्र रामेश्वर नाई, निवासी घड़साना, गंगानगर को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई करते हुए बाइक के साथ राकेश कुमार को पकड़ा और उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने राकेश को जेल भेज दिया। बाइक समेत चोर को गिरफ्तार करने में थानाप्रभारी नरेन्द्र पंवार समेत ASI उगमाराम, हेड कॉन्स्टेबल उमरदीन, कॉन्स्टेबल रतिराम, तनेराव, प्रागाराम, सुनिल कुमार, शेर मोहम्मद, सत्येन्द्र व देवीसिंह शामिल रहे।

Leave a Reply