निजी स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई, 3 घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए डूंगरपुर रेफर किया है। हादसा गुरुवार सुबह दोवड़ा थाना क्षेत्र के मानपुरा बनकोड़ा मोड पर हुआ। एसएचओ लाल सिंह ने बताया कि मानपुरा (झालिया फला) के 4 बच्चे उमावि बालिका स्कूल बनकोड़ा जाने के लिए सुबह बाइक से निकले थे। इस दौरान पुण्य विद्या विहार स्कूल की बस ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार ईश्वर (14) पुत्र अशोक मीणा की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार अन्य बच्चे प्रिया (14) पुत्री गणेश उर्फ नानू, हर्षराज (8) पुत्र अशोक, पूजा(11) पुत्री लालू घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग घायल बच्चों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने ईश्वर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीनों गंभीर घायल बच्चों को डूंगरपुर रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने ईश्वर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया है। जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कर सुपुर्द किया जाएगा। ईश्वर 8वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। ईश्वर और हर्षराज दोनों सगे भाई है जो एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। पुलिस ने बस को बनकोड़ा चौकी से दोवड़ा थाने पर भिजवा दिया है।

Leave a Reply