जयपुर | राजीव गांधी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का 34वां संस्करण 25 जुलाई से आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के सभी मैच 50-50 ओवर के खेले जाएंगे। एंट्री के लिए रोशन कटारिया (9887999191) से संपर्क कर सकते हैं। {ये प्रमुख टीमें भी हिस्सा लेंगी : जयपुर ब्लूज, नीरजा मोदी, राजस्थान यूथ, जयपुर क्लब, जयपुरिया एकेडमी, राजीव गांधी एकेडमी, संस्कार एकेडमी, अरावली क्लब, नैना एकेडमी, कैण्डलविक एकेडमी।

Leave a Reply