whatsappvideo2024 07 12at172236 ezgifcom resize 1720785236 0H5ALC

कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में पेपर लीक मुद्दे पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा- पेपर लीक क्यों होते हैं। यह स्टूडेंट्स नहीं करते। गुलाबचंद कटारिया ने जो बात कही उससे मैं भी सहमत हूं। आप सब सहमत हो। आपकी मजबूरी है आप मौन रहोगे। पेपर लीक के पीछे कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं। सदन में चौधरी ने कहा- आप गुलाबचंद कटारिया जी से पूछ लो। इतनी गंभीर बात को हल्के में उड़ाओगे तो इतिहास माफ नहीं करेगा। एक-दूसरे पर दोषारोपण करने के बजाय व्यवस्था परिवर्तन करने की जिम्मेदारी हमारी है। एक-दो कोचिंग संस्थान को बंद करने से व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होगा। हरीश चौधरी ने कहा- मूल प्रश्न है यह शैक्षणिक व्यवस्था कॉलेज और विश्वविद्यालय की परीक्षा के पैटर्न में क्या परिवर्तन करें, इसके लिए लंबी चर्चा की आवश्यकता है। हम लोग किस तरीके से सुधार करें। नीट, रीट से लेकर सभी परीक्षाओं का कह रहा हूं। पेपर लीक करने वाले दोषियों को जेल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आपकी है। चौधरी ने कहा- सक्षम अधिकारी लगाया, लेकिन हाथ मत बांध देना चौधरी ने पेपर लीक की जांच में लगाए अधिकारी एडीजी वीके सिंह की तारीफ करते हुए कहा- बहुत सक्षम अधिकारी लगाया है। उनके हाथ बांध मत देना। ऐसे सक्षम अधिकारियों के हाथ कोई और नहीं, हम सदन में बैठे हुए लोग ही बांधते हैं। इस दौरान विधायक पुष्पेंद्र ने कहा- हम लोगों ने आपकी सरकार के समय कहा था कि पेपर लीक की जांच सीबीआई को दे दीजिए। आप लोगों ने सीबीआई में जाने से रोका, धन्यवाद देता चाहता हूं हमारी सरकार को, ऐसे अधिकारी को हमने जांच के लिए बैठाया है। इस पर हरीश चौधरी ने कहा- ये बहुत चिल्लाते थे कि सीबीआई को जांच दे दो, अब सीबीआई को आप जांच सौंप दो, आपको कौन रोक रहा है। पुष्पेंद्रजी आप के पास तो अधिकार नहीं है, आप तो मेरे जैसे सामान्य विधायक हो लेकिन कैबिनेट के पास तो पावर है। आप भी इनसे गुजारिश कर लो और मैं भी गुजारिश कर लेता हूं जांच सीबीआई को दे दें। विधायक बोले- 8 लाख सरकारी नौकरी है हरीश चौधरी ने कहा- राजस्थान में सिर्फ 8 लाख सरकारी नौकरी हैं। जबकि प्रदेश की आबादी 8 करोड़ 21 लाख है। केवल एक प्रतिशत सरकारी नौकरी हैं। उसमें भी वैंकसी में राजस्थान के बाहर के लोग शामिल होते हैं। हम लोग प्रदेश के नौजवानों को क्यों नहीं कहते कि सरकारी नौकरी के अलावा दुनिया में बहुत कुछ है । 99 प्रतिशत के लिए बहुत कुछ है। आप कृषि, पशुपालन, स्वरोजगार के माध्यम से योग्य बनो। इसके माध्यम से आप आगे बढ़ सकते हो, केवल सरकारी नौकरी से नहीं। विधायक का तंज- वाहवाही लूटने की कोशिश हमने भी खूब की, युवाओं ने हमें जगह दिखा दी चौधरी ने कहा- हम सब लोग युवाओं को सपने दिखा रहे हैं, वाहवाही लूटने के लिए। यह वाहवाही लूटने की हमने भी बहुत कोशिश की। राजस्थान और उसका जवान बहुत जागरूक है। उन्होंने हमको हमारी जगह (विपक्ष) दिखा दी, कल आपको हमारी जगह नहीं दिखा दे, इसके लिए मैं आपको सावधान आज ही कर रहा हूं।

By

Leave a Reply