टोंक| चार्टेंड एकाउंटेंट के हाल में जारी परीक्षा में परिणाम में शिवाजी नगर (कंपू-टोंक) निवासी सक्षम गौत्तम ने उत्तीर्ण होकर परिवार व जिलें का नाम रोशन किया है। 600 में से अंक 452 अंक हासिल कर उत्तीर्ण होने वाले सक्षम ने अपनी सफलता का श्रेय माता चंदा गौत्तम, पिता अविनाश और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि वह रोजाना 10 घंटे अध्ययन करता था, ताकि इसमें पास हो सके। इसका परिणाम यह रहा कि वह अपने मेहनत के जरिए प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण किया।