एक का वेतन गांधीनगर गर्ल्स स्कूल से तो दूसरे का रिछड़ा के स्कूल से बन रहा भास्कर संवाददाता | भीलवाड़ा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधीनगर में पिछले डेढ़ वर्ष से प्रिंसिपल के एक पद पर दो-दो प्रिंसिपल नियुक्त हैं। शिक्षा विभाग की जानकारी में यह बात होने पर भी इसका समाधान नहीं निकल पाया है। दोनों ही प्रिंसिपल इस स्कूल में कार्यरत हैं, जिनमें से एक प्रिंसिपल का वेतन गांधीनगर गर्ल्स स्कूल से ही बन रहा है, जबकि दूसरी प्रिंसिपल का वेतन राउमावि रिछड़ा से बन रहा है। मामला यह है कि राबाउमावि गांधीनगर में चंद्रप्रभा चुंडावत को प्रिंसिपल के पद पर लगाए जाने के आदेश हुए थे और चुंडावत ने 17 जनवरी 2023 को स्कूल में ज्वॉइन भी कर लिया। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी। चुंडावत के ज्वॉइन करने के अगले ही दिन विभाग की ओर से दूसरा संशोधित आदेश निकाला गया, इसमें गीता शर्मा को इस स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर नियुक्ति दी गई, लेकिन पहले से यहां प्रिंसिपल चुंडावत ने ज्वॉइन कर लिया था, जिसकी पूरी प्रक्रिया पोर्टल पर दर्ज हो चुकी थी। ऐसे में विभाग ने गीता शर्मा को 18 जनवरी 2023 को ऑफलाइन इसी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर ज्वॉइन करा दिया, जो पोर्टल पर दर्ज नहीं है। अब एक स्कूल में दो प्रिंसिपल का वेतन नहीं बन सकता, तो ऑफलाइन ज्वॉइन करने वाली प्रिंसिपल गीता शर्मा को राउमावि रिछड़ा में पदस्थ बताकर वहां से वेतन बनवाया जा रहा है, जबकि शर्मा गांधीनगर गर्ल्स स्कूल में पदस्थ हैं।