बारां| जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी 14 जुलाई को और जिला प्रभारी सचिव जोगाराम दो दिवसीय दौरे पर बारां आएंगे। जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में प्रस्तावित है। कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2024-25 से संबंधित राज्य स्तरीय बैठक में जिला प्रभारी अधिकारियों को अपने प्रभार जिलों में पहुंचकर बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश प्रदान किए हैं। इसी क्रम में 14 जुलाई को जिला प्रभारी मंत्री बारां आएंगे। वे यहां बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा करेंगे। बजट घोषणाओं का तेज गति से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रभारी सचिव द्वारा 13 व 14 जुलाई को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जाएगी।