img0743 1720846716 e7EEKg

भीलवाड़ा में युवक की मौत के बाद परिजनों ने युवक की पत्नी जहर देकर मारने के आरोप लगाए हैं। परिजनों का दावा है कि घर के पास कीटनाशक दवाओं के खाली पाउच मिले हैं। बहू का व्यवहार भी संदिग्ध है। गुरुवार रात मामले की जांच की मांग को लेकर परिजनों ने थाने का घेराव भी किया। मामला जिले के मंगरोप थाना इलाके के पातलियास गांव का है। जानकारी के मुताबिक- पातलियास गांव निवासी कन्हैयालाल गाडरी के बेटे भगवान लाल (18) की पेट दर्द की शिकायत के बाद 6 जुलाई शनिवार को मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन ने अंतिम संस्कार भी कर दिया था। अब परिवार के लोग युवक की पत्नी पर आरोप लगाकर जांच की मांग कर रहे हैं। मंगरोप थाने में पिता ने मामला दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में पिता ने बताया- 6 जुलाई की रात बेटा भगवान और उसकी पत्नी ममता (20) खाना खाकर अपने रूम में चले गए थे। रात 12 बजे ममता ने पास के कमरे में सो रही मेरी बेटी को बताया कि भगवान के पेट में दर्द हो रहा है। बेटी ने मुझे जगाया। मैं बेटे भगवान के पास गया तब वह बेहोश था। परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों की मदद से भगवान को कार से महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले गए। उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद गांव लाकर रीति रिवाज से दाह संस्कार कर दिया। दाह संस्कार के बाद से ही भगवान की पत्नी ममता के व्यवहार में बदलाव दिखा। भगवान का 6 महीने पहले ही खारा का खेड़ा गांव में रहने वाली ममता के साथ नाता विवाह हुआ था। दोनों नें भीलवाड़ा में रजिस्टर्ड कोर्ट मैरिज भी की थी। घटना की रात भगवान को उल्टी व दस्त की शिकायत हुई थी। इसके बाद उसे पत्नी ने नहलाया था। इस बारे में ममता ने परिवार को नहीं बताया। ममता बचपन से हीं बड़लियास स्थित ननिहाल में मामा के घर पर रहती थी। शादी के एक दो दिन बाद ही भगवान महाराष्ट्र में आइसक्रीम की लोरी पर मजदूरी करने चला गया था। वह घटना दो तीन दिन पहले ही लौटकर आया था। युवक की मौत के दूसरे दिन से ही बहू की गतिविधियां संदिग्ध लगी। घर के आसपास कीटनाशक दवा के खाली पाउच मिले। परिवार को शक है कि बहू ने बेटे की ज़हर देकर हत्या की है। अब जांच की मांग कर थाना घेरा परिवार ने आरोप लगाया कि ममता ने भगवान को जहर देकर मारा है। शुक्रवार को परिजन, गांव के सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में 200 लोग मंगरोप थाने पहुंचे और मामले की जांच की मांग करते हुए थाना घेर लिया। मामले की निष्पक्ष जांच कर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है। मंगरोप थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ममता को डिटेन कर लिया। महिला से युवक की मौत के कारणों के बारे में पूछताछ की जा रही है। मौत के असल कारणों का पता एफएसएल रिपोर्ट आने पर ही चल पाएगा।

By

Leave a Reply