Salil Ankola: फिल्म इंडस्ट्री में ये जरूरी नहीं कि जिन बड़े स्टार्स को आप पर्दे पर देख रहे हैं उन सभी ने एक्टिंग की क्लास की होगी| तमाम ऐसे भी सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने इंजीनियर और एबीबीएस की डिग्री ली है तो तमाम स्टार्स 12th पास कर ही पर्दे पर आ गए| हाल के सालों में कई क्रिकेटर भी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुके हैं| इरफान पठान और हरभजन सिंह पहले ही बतौर हीरो साउथ में डेब्यू कर चुके हैं| वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर प्रोड्यूसर बन लेट्स गेट मैरिड को बनाया| बहरहाल, यहां हम अन्य भारतीय क्रिकेटर के बारे में बात कर रहे हैं जो खेल के मैदान के बाद पर्दे पर आए| लेकिन वे अब गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं|
दरअसल, यहां हम पूर्व क्रिकेटर और अभिनेता सलिल अंकोला (Salil Ankola) के बारे में बात कर रहे हैं| उनका जीवन और करियर दो अलग फिल्में या सीरीज बनाने के लिए काफी है. क्रिकेटर से अभिनेता बने इस खिलाड़ी का करियर काफी लंबा रहा है| उन्होंने महाराष्ट्र के लिए एक तेज गेंदबाज के रूप में शुरुआत की और भारतीय टीम में जगह बनाई जहां उन्होंने आईसीसी विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व किया| लेकिन खेल के मैदान में एक चोट के कारण पिच पर उनका करियर खत्म हो गया और फिर उन्होंने फिल्मों और टीवी पर एक सफल अभिनेता बनने के लिए शोबिज की ओर रुख किया| लेकिन फिर, जिंदगी ने एक और मोड़ ले लिया|
लंबे कद के तेज गेंदबाज, सलिल अंकोला ने 1988 में महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट केटेगरी में डेब्यू किया था| अपने पहले सीजन में 27 विकेट लेकर, उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और तेजी से नेशनल टीम में शामिल हो गए और भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला|
जिसमें सलिल ने खेला था, उस खेल में भारत के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर थे| इसके एक महीने बाद अंकोला ने अपना पहला वनडे मैच भी खेला. हालांकि उन्होंने फिर कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन वो अगले आठ वर्षों तक रुक-रुक कर वनडे टीम में शामिल रहे|
आपको बता दें कि सलिल 1996 विश्व कप में भी दिखे थे| कुल मिलाकर, उन्होंने 20 वनडे मैचों में केवल 13 विकेट और अपने एकमात्र टेस्ट में 2 विकेट लिए| 1997 में टीम से बाहर किए जाने के बाद, अंकोला ने 28 साल की उम्र में सभी प्रारूपों से खेल से संन्यास ले लिया|
IND vs NED Highlights: श्रेयस-केएल राहुल का शतक, नीदरलैंड्स को 160 रन से रौंदा, भारत ने दर्ज की लगातार 9वीं जीत
2008 में, अंकोला के जीवन और करियर में मंदी आ गई जब उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिवा| आर्थिक परेशानियों के कारण स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अभिनेता ने शराब का सेवन करना शुरू कर दिया| इससे उनकी 19 साल की शादी भी 2011 में खत्म हो गई|
हालांकि, बाद में उन्होंने जल्द ही रिकवरी शुरू की और 2013 में शो ‘सावित्री’ के साथ टीवी की दुनिया में फिर से प्रवेश किया| 2015 के बाद से, अंकोला को कर्मफल दाता शनि जैसे शो में काम करके अपने करियर की दूसरी उड़ान मिली| जब कभी वे क्रिकेट पिच पर भी दिखते हैं, जैसा कि वे तस्वीरें भी शेयर करते हैं|