4f2e2e28 3be9 4c87 ab0a 1c4a810f1eff 1720859778853 04q78e

देश के पहले और एकमात्र अंग-दाता स्मारक पर टाईम बैंक ऑफ इंडिया के सदस्यों ने अंगदाताओं को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा प्रकट की । इस अवसर पर टाईम बैंक के संस्थापक और मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम के सदस्य पी सी जैन ने जानकारी दी कि राजस्थान में मृतक अंगदान के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संस्था द्वारा इस मृतक अंगदाताओं की स्मृति को जीवंत रखने और लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अंग-दाता स्मारक का 2020 में निर्माण किया गया था । मृत्यु उपरांत अंगदान की प्रक्रिया बताते हुए उन्होंने अंगदान का संकल्प लेने का आग्रह किया । उन्होंने बताया कि एक मृतक अंगदान से कम से कम 8 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है । उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा 3 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस घोषित किया गया है । इस क्रम में देश भर में जुलाई माह को अंगदान माह के रूप में मनाया जा रहा है । राजस्थान सरकार भी चिकित्सा विभाग मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर और अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा) शुभ्रा सिंह के नेतृत्व मंज सम्पूर्ण राजस्थान में व्यापक स्तर पर अंगदान माह का आयोजन कर रहा है । एमएफजेसीएफ की सदस्य रेनू सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थीं जिन्होंने अपनी माता के अंगदान किये है । उन्होंने ने कहा कि अंगदान एक महान कार्य है जिसका निर्णय करना जितना मुश्किल या कठिन होता है, करने के उपरांत उतना ही अधिक सुख की अनुभूति होती है । आपको लगता है कि आपका परिजन अब किसी और में जीवित है । किडनी केयर फाउंडेशन के हर्षवर्धन सिंह सहित उनकी टीम मौजूद रही । सिंह ने जानकारी दी कि हमारी टीम में सभी अंग प्राप्तकर्ता हैं, और ना केवल स्वस्थ और सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय ऑर्गन ट्रांसप्लांट गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई मेडल हासिल किए हैं । टाईम बैंक सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेम चंद बैरवा से मुलाकात कर उन्हें टाइम बैंक, अंगदान माह और मुहिम के बारे में जानकारी प्रदान की ।

By

Leave a Reply