391deaa3 2428 4b03 b927 96c45acff7d0 1720853096356 RZvglD

राज्य सरकार व विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा अंगदान जागरूकता को लेकर अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं । इसी क्रम में रोटरी क्लब जयपुर रॉयल व किडनी पेशेंट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मालवीय नगर जयपुर स्थित एक माल में अंगदान जागरूकता के लिए ऑर्गन डोनेशन स्लोगन लिखे प्लेकार्ड द्वारा व वहां मौजूद आम नागरिकों से चर्चा कर अंगदान और उसकी महत्ता के बारे में बताया गया । शनिवार सुबह, किडनी पेशेंट्स वेलफेयर सोसायटी व मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम द्वारा अंगदान स्मारक पे कैडेवर अंगदाताओ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में पी सी जैन, रेणु सिंह, हर्षवर्धन सिंह व अमित शर्मा ने अंगदान और उसकी महत्वता के बारे में जानकारी दी । किडनी पेशेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य हितेश शर्मा ने बताया कि देश में हर वर्ष 5 लाख व्यक्तियों की मौत आर्गन फैल्योर के कारण होती है, वहीं 1.5 लाख से अधिक व्यक्तियों की मौत दुर्घटनाओं में होती है। यदि अंगदान होता है तो हजारों लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है। कार्यक्रम में धर्मेंद्र सोटी, नितिन कुमार, बलराम, अनुसुइया शर्मा, सियाराम शर्मा, इंद्र कुमार, रामनरेश, रामप्रसाद, डा.गिरिवर शर्मा सहित 50 से अधिक लोगों ने शिरकत की।

By

Leave a Reply