1001591596 1720857318 bfuzGP

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का शनिवार सुबह ट्रेन से जयपुर जाते समय निवाई के पास रेलवे स्टेशन पर भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता के नेतृत्व में स्वागत किया गया। करीब ढाई मिनट के ठहराव के दौरान शिवराज ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता ने मंत्री चौहान को हनुमान जी की तस्वीर भेंट की। ज्ञात रहे कि शनिवार को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग है। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री और MP के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान मुख्य वक्ता हैं। इसमें शामिल होने के लिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार सुबह मदुरई से बीकानेर जाने वाली एसी स्पेशल ट्रेन 22631 से जयपुर जा रहे थे। इसका पता लगने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता निवाई रेलवे के पास रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन 8.10 बजे पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जिंदाबाद, शिवराज चौहान जिंदाबाद के नारे लगाए। यह देख मंत्री चौहान अपने आप को नहीं रोक सके तथा हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए टेन से उतरे। बीजेपी जिलाध्यक्ष मेहता ने उन्हें हनुमान जी की तस्वीर भेंट की। इस दौरान मंत्री चौहान ने जिलाध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ताओं से रामा-श्यामा की और हाल चाल जाने। हालांकि समय का अभाव होने से वे सभी से एक-एक करके बातचीत नहीं कर सके, लेकिन उनकी सादगी को देखकर सभी कार्यकर्ता खुश नजर आए। करीब ढाई मिनट बाद ट्रेन जयपुर के लिए रवाना हो गई है। मंत्री का स्वागत करने वालों में पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, निवाई नप अध्यक्ष दिलीप इसरानी, शिक्षाविद महैन्द चौधरी, सुनील जैन,विशाल मेहता, शैलेन्द्र जैन, जयनारायण , विष्णु चांवला, रामगोपाल सेवलिया, सीताराम सहित भाजपा नेता कार्यकर्ता शामिल थे।

By

Leave a Reply