whatsappvideo2024 07 13at84830am ezgifcom resize 1720851651 JrU9GC

टोंक जिले में एक बार फिर बीते 24 घंटे में तेज बारिश हुई। शनिवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में औसत 36.37 MM बारिश दर्ज की गई। इसके चलते बीसलपुर बांध का जल स्तर भी इस सीजन में दूसरी बार 12 घंटे में 12 सेंटीमीटर बढ़ा है। बीसलपुर बांध का जलस्तर सुबह 6 बजे तक 310.21 आरएल मीटर पहुंच गया है। जबकि शुक्रवार शाम 6 बजे तक इस बांध का जलस्तर 310.9 आरएल मीटर था। जिले में बीते 24 घंटे में हुई तेज बारिश के चलते संथली नाला समेत कुछ अन्य नाले उफान पर आ गए हैं। इसके चलते आसपास के गांवों का आवागमन संपर्क एक दूसरे से कट गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार सुबह से बादल छाए हुए है। बीच-बीच में धूप भी निकली, लेकिन बीती रात हुई तेज बारिश के बाद मौसम में थोड़ी नमी है। इसके चलते 24 घंटे में ही अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस गिरकर 33 डिग्री रहने के आसार है। वहीं न्यूनतम तापमान पहले की तरह 27 डिग्री सेल्सियस रहा है। जिले का बीसलपुर बांध का जलस्तर बीते तीन दिन से रोजाना दो सेमी गिरता जा रहा था। इसको लेकर इस बांध पर पेयजल के लिए निर्भर टोंक समेत अजमेर, जयपुर के लोग थोड़ा मायूस थे,लेकिन बीती रात जिले समेत बांध के भराव क्षेत्र में हुई तेज बारिश से बीसलपुर बांध में शुक्रवार शाम 6 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक की रिपोर्ट में 12 सेमी पानी बढ़ा है। इसके पानी पर निर्भर तीनों जिलों की एक करोड़ से ज्यादा आबादी में खुशी की लहर दौड़ गई है। अभी दो बांधों पर चली चादर सिंचाई विभाग के अधीन जिले में 30 बांध है । इनमें सप्ताह भर पहले हुई तेज बारिश से पांच बांधों के चादर चल गई थी। अभी तीन बांध लबालब भरे हुए हैं। शविवार को दो ही बांधों की चादर चल रही है। अभी भावलपुर केरवालिया, भान सगार की चादर चल रही है। हालोलाव कलमंडा बांध, घारेड़ा सागर, ढीबरू सागर की चादर बंद हो गई है। ये अभी अपनी पूल भरे हुए हैं। संथली नाला उफान पर, आधा दर्जन गांवों का संपर्क कटा बीते 24 घंटे में हुई तेज बारिश से देवली उपखंड क्षेत्र के संथली नाला ऊफान पर आ गया । इससे राजमहल, सतवाडा, नयागांव, देवीखेडा, नेगडिया, लाखोलाई गांवों का आवागमन संपर्क कोटा जयपुर नेशनल हाईवे 52 से कटा गया। नाले जलस्तर कम होने पर आवागमन सुचारु होगा। तब तक लोगों को करीब बीस किमी दूरी का चक्कर लगाकर हाईवे पर आना पड़ेगा। कहां कितनी बारिश हुई जिले के चांद सेन रेन गेज सेंटर पर 30 MM बारिश दर्ज की है। इसी तरह गलवा 29, गलवानिया 32, रामसागर लांबा हरिसिंह 8, मासी 8, नासिरदा 17, निवाई 0, पनवाड़ 101, पीपलू तीन, ठीकया 10, टोडारायसिंह 76, टोंक 38, टोरड़ी सागर 55 MM बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा दस तहसील मुख्यालय पर भी रेनगेज सेंटर है। इसमे से टोंक तहसील कार्यालय परिसर के रेन गेज सेंटर पर 37 MM बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह निवाई शून्य, देवली 58, टोडारायसिंह 76, अलीगढ़ 47, मालपुरा 75, पीपलू 19, नगरफोर्ट 10, दूनी 66, उनियारा 38 MM बारिश दर्ज की गई है।

By

Leave a Reply