whatsappvideo2024 07 13at133431 ezgifcom censor 1720860791

पाली में एक युवक ने शराब के नशे में अपने छोटे भाई का फरसे से मर्डर कर दिया। दोनों ने पहले साथ में बैठकर शराब पी, जिसके बाद कहासुनी होने पर बड़े ने छोटे भाई की जान ले ली। मामला पाली के सोजत कस्बे के मांडा गांव का है, जहां शनिवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे वारदात हुई। सोजत उप अधीक्षक देरावरसिंह सोढ़ा ने बताया- मांड़ा गांव निवासी बेबीनाथ पत्नी कैलाशनाथ ने पुलिस को बताया कि उसके दो बेटे हैं, बड़े बेटे का नाम हरीशनाथ (30) और छोटे का नाम गोविंदनाथ (26) है। दोनों आदतन शराबी थे। शनिवार सुबह दोनों ने सुबह पहले शराब पी और फिर किसी बात को लेकर उनमें लड़ाई हो गई। बेबी नाथ ने बताया- जब दोनों में लड़ाई हो रही थी तो मैं उनको छुड़ाने के लिए बीच में गई, लेकिन तब तक उनमें हाथापाई हो गई थी। स्थिति को देखते हुए मैं गांव के लोगों से मदद लेने के लिए भागी। जब तक गांव वाले मौके पर पहुंचते, बड़े भाई हरीश नाथ ने अपने छोटे भाई गोविंदनाथ के गर्दन पर फरसे से वार कर उसे मार दिया था। गोविंदनाथ का शव जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। वारदात के बाद मांडा सरपंच कालूराम सीरवी ने पुलिस को सूचना दी। सोजत रोड़ थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोजत उप अधीक्षक देरावरसिंह सोढ़ा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके से ही आरोपी बड़े भाई हरीशनाथ को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मृतक गोविंद का पोस्टमॉर्टम करवा रही है। इनपुट- भुवनेश गर्ग, मांडा

By

Leave a Reply