a0dff04c a3e8 4f75 a1b7 43dd349093111720875159203 1720880346 bENo9z

धौलपुर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत को लेकर जिले भर में 10 बेंच का गठन किया गया। जिनके माध्यम से राजीनामा योग्य 2664 मामलों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला सेशन एवं सत्र न्यायाधीश) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य आमजन को सस्ता, जल्द और सुलभ न्याय दिलाया जाना है। जिले भर में लगाई गई लोक अदालत को लेकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रेखा यादव ने बताया कि 10 बेंच का गठन कर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायालयों में लंबित 4560 प्रकरणों को चिन्हित किया गया। जिनमें से राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा योग्य 2664 मामलों का निस्तारण किया गया है। लोक अदालत के जरिए शनिवार को राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, एनआईएक्ट, धन वसूली, सिविल मामले, एमएसीटी, वैवाहिक विवाद, भरण-पोषण सहित कुल 2555 लंबित मामलों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के 40 प्रकरणों में राजीनामा हेतु समझाइश करने के बाद लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर उनमें कुल 2 करोड़ 30 लाख 45 हजार रुपए के अवार्ड पारित किए गए।

By

Leave a Reply