ग्लोबल मार्केट में कीमत बढ़ने से शनिवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 100 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ गया। चांदी के भाव पूर्व स्तर पर रहे। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में शुक्रवार को कारोबार समाप्ति पर अगस्त डिलीवरी सोना 5.90 डॉलर घटकर 2,416 डॉलर तथा सितंबर डिलीवरी चांदी 0.646 डॉलर की गिरावट से 31.025 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई। जयपुर सर्राफा भाव : चांदी (999) 94,700, चांदी रिफाइनरी 94,200 रुपए प्रति किलो। सोना स्टैंडर्ड 74,900 रुपए, सोना जेवराती 70,000 तथा वापसी 67,000 रुपए प्रति दस ग्राम।