आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने हाल ही में फिल्म ‘महाराजा’ से अपना डेब्यू किया है। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता के बारे में बात की है। जुनैद ने कहा कि पिता आमिर ने अपनी असफलताओं से काफी कुछ सीखा है। सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में जुनैद ये भी बोले कि आमिर फिल्मों से जुड़ी सबसे अच्छी सलाह देने में माहिर हैं। जुनैद ने की पेरेंट्स की तारीफ जुनैद बोले, ‘मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। असफलताएं उन्हें प्रभावित करती हैं लेकिन वो इनसे निकलने के लिए समय लेते हैं और फिर उनसे सबक लेकर आगे बढ़ जाते हैं। जुनैद ने ये भी कहा कि उनकी परवरिश में मां रीना दत्ता की अहम भूमिका रही है क्योंकि पिता आमिर फिल्मों में ज्यादा बिजी रहते थे। वो बचपन में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं दे पाए।’ जुनैद आगे बोले, ‘मां का मेरी जिंदगी पर गहरा प्रभाव रहा है। उन्होंने ही मुझे पाला पोसा है। पापा बहुत अच्छे हैं लेकिन वो काफी बिजी रहते हैं तो किसी ने मुझे हर मोर्चे पर संभाला है तो वो मेरी मां है। अगर मैं किसी परेशानी में हूं तो मैं मां, पापा या आइरा किसी को भी कॉल कर सकता हूं। पापा भले ही कितने भी बिजी हों लेकिन अगर मुझे उनकी जरूरत है तो उन्हें मेरे पास पहुंचने में चंद मिनट ही लगते हैं और फिर अपना सारा वक्त केवल मुझे ही देते हैं। मेरी फैमिली काफी सपोर्टिव और ओपन है जिसमें जब चाहो खुलकर बात हो सकती है।’ आमिर को है बच्चों को वक्त न दे पाने का अफसोस कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में आमिर भी ये बात कह चुके हैं कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो अपने बच्चों यानी जुनैद और आइरा के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए। आमिर ने कहा था, ‘मैंने 18 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और तब से मैंने अपनी पूरी लाइफ काम के लिए डेडिकेट कर दी। मुझे लगता है कि मैंने अपने रिश्तों को उस तरह से नहीं संभाला जैसा मैं अपने काम को संभालता हूं। जब बच्चे छोटे थे तब मैंने उन्हें ज्यादा समय नहीं दिया।’ आमिर की टूट चुकीं दो शादियां आमिर ने 2 शादियां की थीं, पर दोनों से उन्होंने तलाक ले लिया। आमिर खान ने 1986 में पहली पत्नी रीना दत्ता से शादी की थी। आमिर उनसे बहुत प्यार करते थे, लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया। उसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी। कपल की शादी 2005 में हुई थी, जिसके 16 साल बाद 2021 में दोनों ऑफिशियली अलग हो गए। इस शादी से कपल को एक बेटा आजाद राव है। वहीं पहली शादी से आमिर के दो बच्चे इरा और जुनैद हैं।