193 11 from center 212 1720883461669299056278b whatsappimage20240713at84008pm jKnSbv

झुंझुनूं/ सीकर | दैनिक भास्कर सामाजिक दायित्वों में सदैव अग्रणी रहा है। इसी कड़ी में भास्कर परिवार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शेखावाटी की शिक्षण संस्थाओं को स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित करने जा रहा है। झुंझुनूं के नोरंगराम दयानंद ढूकिया नर्सिंग कॉलेज परिसर में 16 जुलाई को अवार्ड समारोह होगा। जिसमें उच्च शिक्षा, अनुकूल वातावरण, सामाजिक व सांस्कृतिक क्रियाकलापों के साथ बेहतर परिणाम देने वाली शेखावाटी की 70 शिक्षण संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। इनमें एजुकेशन के क्षेत्र में शेखावाटी की देश में अलग पहचान स्थापित कर दूसरे राज्यों से स्टूडेंट्स को शेखावाटी में अध्ययन के लिए आने में योगदान देने वाली शिक्षण संस्थानों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही समारोह में शेखावाटी के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षण संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए दैनिक भास्कर के साथ नोरंगराम दयानंद ढूकिया नर्सिंग कॉलेज झुंझुनूं सहयोगी संस्थान है।

Leave a Reply

You missed