wef 1720937284 5z7Xf1

पॉपुलर यूट्यूबर पायल मलिक हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनी थीं। शो में उन्होंने पति अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ एंट्री ली थी, हालांकि वो पहले हफ्ते में ही शो से एविक्ट हो गईं। कुछ समय पहले ही पायल शो के वीकेंड का वार एपिसोड का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्होंने विशाल पांडे की कृतिका मलिक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर क्लास लगाई थी। अब पायल मलिक ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्हें लगातार कॉल और मैसेज के जरिए धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में पायल मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल मलिक व्लॉग में एक वीडियो जारी कर बताया है कि उन्हें बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड में जाने के बाद से धमकियां मिल रही हैं। लगातार मिल रहीं धमकियों के बीच पायल ने कहा है, हम तीन लोगों से ही पूरी दुनिया को नफरत है। हम लोगों ने ही पूरी दुनिया के सारे गलत काम किए हैं। हमें जीने का हक भी नहीं होना चाहिए। हमें मर जाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा, हमारे चारों बच्चों को मार देना चाहिए, आप लोगों को यही लगता है। मैं ये बोलना नहीं चाह रही थी, लेकिन लोग रुक ही नहीं रहे हैं। कोई थप्पड़ मारेगा, कोई मुंबई से निकलने नहीं देगा। जगह-जगह से धमकियां हमें मिल रही हैं। कह रहे हैं जान से मार देंगे, तो मार दो न अरमान को। हमारी पूरी फैमिली को मार दो। खत्म कर दो। सबको तसल्ली मिल जाएगी क्योंकि गलत तो किसी को दिख ही नहीं रहा है। शादी पर उंगली उठाने वालों के लिए पायल ने कहा, सबको हम ही गलत लग रहे हैं। तीन लोग मतलब गलत। क्या हम ही तीन लोग हैं जो साथ रहते हैं। इंडस्ट्री में भी कितने लोग जिन्होंने 2 शादियां कर रखी हैं, लेकिन नफरत सिर्फ हमें मिल रही है। दुनिया भर की नफरत मिल रही है। पहले लोग सब प्यार कर रहे थे। लेकिन जब से विशाल वाली बात आई है, तब से लोगों ने अपने विचार देना शुरू कर दिए। बताते चलें कि पायल मलिक बिग बॉस के पहले हफ्ते में शो से एविक्ट हो गई थीं। उनके घर से निकलने के बाद विशाल पांडे ने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद पायल मलिक वीकेंड का वार एपिसोड में पहुंचीं, जहां उन्होंने विशाल के कारनामे पर जमकर नाराजगी जताई थी। इसके बाद से ही पायल मलिक को धमकी भरे कॉल, मैसेज आ रहे हैं। बताते चलें कि पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं। उन्होंने पायल मलिक से पहली शादी की थी, जिसके बाद पायल मलिक ने उनकी दूसरी शादी कृतिका मलिक से करवाई थी। तीनों साथ ही रहते हैं और तीनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। तीनों ने साथ में बिग बॉस में एंट्री ली थी। जहां पायल मलिक शो से निकल चुकी हैं, वहीं कृतिका और अरमान अब भी शो का हिस्सा हैं।

By

Leave a Reply

You missed