whatsappvideo2024 07 14at95511am ezgifcom resize 1720935843 5rFzlC

अजमेर के फायसागर रोड स्थित एक सूने मकान में दिनदहाडे़ चोरी की वारदात सामने आई है। परिवार गंगा प्रसादी में शामिल होने के लिए सुबह घर से निकला और शाम को जब घर पहुंचा तो ताले टूटे हुए मिले। चोर यहां से जेवरात व नकदी ले गए। गंज थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्यामनगर काली माता मन्दिर के पीछे फायसागर रोड अजमेर निवासी शंभु सिंह चौहान पुत्र बंशीलाल चौहान ने बताया कि सुबह साढे 8 बजे करीब बड़ी बहन के यहां गंगा प्रसादी का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए घसेटी बाजार जीनगर धर्मशाला गए। जब शाम को साढे सात बजे लौटे तो देखा कि कमरे के दरवाजे खुले थे। अन्दर अलमारी का ताला टूटा हुआ था। सामान चेक किया तो पाया कि चोर अलमारी से एक सोने का हार, गले मे पहनने वाली सोने की आड, रखड़ी सेट सोने की, कान के सोने के पते, दो अंगूठी सोने की, दो अंगूठी चांदी की, दो पायजेब चांदी की व 80 हजार नकद चोरी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई प्रेम सिंह को सौंपी है। पढें ये खबर भी… लॉ-मेकर एग्जाम, चेकिंग के बाद एक घंटे पहले मिली एंट्री:अजमेर-जयपुर में बनाए परीक्षा केंद्र पर दो पारियों में हो रहा एग्जाम राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से लॉ-मेकर (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन अजमेर-जयपुर में बनाए गए सेंटर पर हो रहा है। परीक्षा दो पारियों में है, पहली पारी की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हुई। दोपहर की पारी ढाई बजे से शुरू होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

By

Leave a Reply