85a8fd18 a18c 4dd7 92bd a815df6c5a2e1720927736911 1720936926

नेशनल हाईवे पर शनिवार रात कार सवार आधा दर्जन लोगों ने बसई नीम के पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी पीड़ित के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। बसई नीम के पूर्व सरपंच मुरारी लाल (53) पुत्र नारायण सिंह ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार रात को वह अपनी कार से घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कर मौरोली मोड़ स्थित पुलिया के पास पहुंचे, तो पीछे से बिना नंबरी स्विफ्ट कार में आधा दर्जन लोगों ने उनकी कार को रुकवा लिया। कार को रुकवाने के साथ ही पुलिया के नीचे अंधेरे में उन्होंने पूर्व सरपंच की मारपीट करते हुए कट्टे से फायर कर दिया। फायरिंग करने के बाद आरोपियों ने पूर्व सरपंच के गले में मौजूद चार तोला सोने की चेन छीन ली। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीम में घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। घटना को लेकर पूर्व सरपंच ने थाने में मामला दर्ज कराया हैं। जिसमें उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने और सोने की चैन छीनने का आरोप लगाया है।

By

Leave a Reply

You missed