प्रदेश में मानसून सीजन की शुरुआत को देखते हुए वन विभाग ने पौधे वितरण शुरू कर दिया है। विभाग की सभी नर्सरी के ऑनलाइन होने से पर्यावरण प्रेमी अपने पास की नर्सरी का चयन करके मनपसंद पौधों की बुकिंग करवा सकेंगे। झुंझुनूं की 12 नर्सरियों में साढ़े 9 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। ऑनलाइन बुकिंग के बाद तय समय में ही संबंधित को पौधे लेने होंगे। जिससे वितरण के दौरान किसी तरह का विवाद नहीं होगा। वहीं पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन से विभाग की नर्सरियों में मनमर्जी की वसूली थम जाएगी। डीएफओ बनवारीलाल नेहरा ने बताया कि वन विभाग की नर्सरियों से पौध वितरण शुरू कर दिया गया है। लोग ऑनलाइन भी बुक करवा रहे है। विभाग की सभी नर्सरी ऑनलाइन होने से बुकिंग करवाई जा रही है। घर बैठे जान सकते हैं पौधों की उपलब्धता वन विभाग की ओर से सभी नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए गए हैं। पौधे खरीद प्रक्रिया व भुगतान ऑनलाइन होने से लोग परिवार के साथ घर बैठे मनपसंद पौधे खरीद सकेंगे। साथ ही जान सकेंगे कि किस नर्सरी में किस प्रजाति के पौधे हैं। ये पौधे तैयार विभाग की नर्सरियों में अमलतास, आंवला, अमरूद, अनार, अर्जुन, बहेडा, बांस, बरगद, बिल्वपत्र, बोगनबेल, चंपा, चुरेल, गुड़हल, गुलमोहर, इमली, जामुन, कनेर लाल, करंज, खेजड़ी, नीम, नींबू, रातरानी, सेमल, शीशम सहित कई प्रजाति के फलदार व फूलदार पौध उपलब्ध हैं। यह रहेगी प्रक्रिया वन विभाग की साइट पर जाकर लॉग-इन करने पर जिला एवं नर्सरी चयन करनी होगी। इसके बाद नर्सरी प्रभारी एवं उनका मोबाइल नबर आ जाएगा। फिर उस नर्सरी में उपलब्ध पौधों की जानकारी एवं कीमत भी सामने आ जाएगी। फिर मनपसंद पौधे का चयन करके बुक करा सकते हैं। इसके बाद संबंधित नर्सरी से पौधे ला सकते हैं।